मोहन बागान सुपर जायंट ने आईएसएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया

मोहन बागान सुपर जायंट ने आईएसएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया

  •  
  • Publish Date - February 5, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - February 5, 2025 / 10:30 PM IST

कोलकाता, पांच फरवरी (भाषा) मोहन बागान सुपर जायंट बुधवार को यहां पंजाब एफसी को 3-0 से हराकर इस सत्र के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई।

इस जीत के बाद मोहन बागान के 20 मैच में 46 अंक हो गये जिसमें 14 जीत और चार ड्रॉ शामिल है। इससे टीम तालिका में शीर्ष पर कायम रही।

मोहन बागान के लिए जेमी मैकलारेन ने 56वें और 90वें मिनट में दो गोल दागे जबकि लिस्टन कोलासो ने 63वें मिनट में गोल किया।

यह टीम की लगातार नौवीं जीत थी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर