मोराटा का गोल, एटलेटिको मैड्रिड जीता

मोराटा का गोल, एटलेटिको मैड्रिड जीता

मोराटा का गोल, एटलेटिको मैड्रिड जीता
Modified Date: October 30, 2023 / 10:19 am IST
Published Date: October 30, 2023 10:19 am IST

मैड्रिड, 30 अक्टूबर (एपी) शानदार फॉर्म में चल रहे एलवारो मोराटा के गोल की बदौलत एटलेटिको मैड्रिड ने एलावेस को 2-1 से हराकर घरेलू मैदान पर स्पेनिश लीग में लगातार 14वीं जीत दर्ज की।

इससे एटलेटिको मैड्रिड ने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा जीत के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। डिएगो सिमियोन की टीम ने मई 2012 और फरवरी 2013 के बीच घरेलू सरजमीं पर लगातार 14 जीत हासिल की थी।

मोराटा का एटलेटिको मैड्रिड के साथ पिछले सात मैच में यह सातवां गोल था।

 ⁠

इस जीत से एटलेटिको मैड्रिड की टीम लीग तालिका में 25 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है तथा गिरोना और रियाल मैड्रिड दोनों से तीन अंक पीछे है।

रियाल मैड्रिड ने वापसी करते हुए शनिवार को बार्सिलोना को 2-1 से हराया जबकि गिरोना ने सेल्टा विगो को 1-0 से मात दी थी।

एपी नमिता

नमिता


लेखक के बारे में