सबसे अधिक छक्के लगे…सबसे बड़ा स्कोर बना, एक मैच में बन गए आधा दर्जन बड़े रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 498 रन बनाए और 4 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। 2018 में इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 481 रन बनाए थे।

सबसे अधिक छक्के लगे…सबसे बड़ा स्कोर बना, एक मैच में बन गए आधा दर्जन बड़े रिकॉर्ड

biggest score of ODI

Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: June 18, 2022 8:32 am IST

biggest score of ODI : एक साल बाद वनडे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है। उसने नीदरलैंड के खिलाफ एम्स्टेलविन में खेले गए पहले वनडे में 4 विकेट खोकर 498 रन बनाए। यह वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। इंग्लैंड ने 4 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में 6 विकेट पर 481 रन बनाए थे। इस मैच में सबसे अधिक छक्के भी लगे। इसके अलावा भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 498 रन बनाए और 4 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। 2018 में इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 481 रन बनाए थे।

read more: अग्निपथ योजना: अग्निपथ की आग में झुलस रहे 13 राज्य, 1 की मौत, बिहार बंद का ऐलान

 ⁠

ENG vs NED, 1st ODI: नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुल 26 छक्के उड़ाए। यह वनडे की किसी भी एक पारी में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। इंग्लैंड ने इस मामले में भी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है, जो उसने 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में बनाया था। तब इंग्लिश बल्लेबाजों ने कुल 25 छक्के लगाए थे। इसी साल इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट जॉर्ज में हुए वनडे की एक पारी में 24 सिक्स जड़े थे।

biggest score of ODI: इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने बल्ले से नीदरलैंड के गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया। उन्होंने महज 47 गेंद में अपना शतक पूरा किया। यह इंग्लैंड की तरफ से दूसरा सबसे तेज वनडे शतक है। पहली सबसे तेज सेंचुरी भी बटलर के नाम ही है, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 46 गेंद में सैकड़ा जड़ा था।

read more: असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में की तोड़फोड़, भगवान शंकर की ​मूर्ति और नदी की प्रतिमा को किया खंडित

ENG vs NED, 1st ODI:

बटलर ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में सिर्फ सबसे तेज शतक ही नहीं जड़ा, बल्कि दूसरे सबसे तेज 150 रन भी बनाए। उन्होंने 65 गेंद में अपने 150 रन पूरे किए। वनडे में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम है। बटलर ने 70 गेंद में नाबाद 162 रन ठोके, यह उनकी सबसे बड़ी वनडे पारी है।

नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में लियाम लिविंगस्टोन ने भी बल्ले से धमाल मचाया, उन्होंने वनडे इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी पूरी की। लिविंगस्टोन ने महज 17 गेंद में अर्धशतक जमाया, सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी एबी डिविलियर्स के नाम है। उन्होंने वनडे में 16 गेंद में 50 रन पूरे किए हैं।

इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से तीन बल्लेबाजों फिल सॉल्ट (122), डेविड मलान (125) और जोस बटलर (नाबाद 162) शतक लगाए। यह वनडे में पहली बार हुआ, जब इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे में ऐसा दो बार कर चुकी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com