आखिर ऐसा क्या हुआ कि MS धोनी ने लावण्या के पोछे आंसू?, कहा- अब रोना नहीं…
MS dhoni : इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी MS धोनी की लोकप्रियता अब भी बरकार है। उनसे उनके फैंस मिलने को आतुर रहते हैं।
ms dhoni
MS dhoni : इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी MS धोनी की लोकप्रियता अब भी बरकार है। सभी प्रशंसकों की चाहत होती है कि वह एकबार धोनी से भेंट कर सके। उनसे मिलकर ऑटोग्राफ ले सके। फोटो खिंचवा सके। उनके साथ अपनी यादों को सहेज सके।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
दिव्यांग बच्ची लावण्या पिलानिया की भी बचपन से ही यही तमन्ना थी कि वह धोनी से मिल सकें। वह उनकी फैन हैं। उनकी इस चाहत को धोनी ने पूरा भी किया। लावण्या से मिलने धोनी खुद उसके पास पहुंच गए। धोनी से मुलाकात की तस्वीरें लावण्या ने अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर करे बस ये काम और घर बैठे पाए पैसे, जाने कैसे उठाए ऑफर का फायदा
धोनी को भेंट किया गिफ्ट
लावण्या ने एमएस धोनी को उनकी एक स्केच गिफ्ट की। लावण्या ने लिखा, उनसे मिलने का अहसास कुछ ऐसा है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। वह दयालु, मधुर और मृदुभाषी इंसान हैं। जिस तरह से धोनी ने मुझसे मेरे नाम की स्पेलिंग पूछी और उन्होंने मुझसे हाथ हिलाया। धोनी ने कहा कि रोना नहीं और उन्होंने मेरे आंसू पोछे तो यह मेरे लिए अति आनंद का पल था।’
यह भी पढ़ें: 7 दिनों के लिए रद्द हुई ट्रेनें, कई ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन, पूरी जानकारी देखे यहां
View this post on Instagram
MS dhoni : लावण्या ने पोस्ट में लिखा, ‘उन्होंने खास तोहफे के लिए मुझे धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि वह खास गिफ्ट को अपने साथ ले जाएंगे। उन्होंने मुझसे जो शब्द बोले वे मुझे हमेशा याद रहेंगे। उन्होंने मुझे अपना कीमती समय दिया जिसे मैं शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं कर सकती।

Facebook



