IPL 2025, MI vs RR: मुंबई ने लगाया जीत का ‘छक्का’, रॉयल्स को 100 रन से रौंदकर प्ले ऑफ की दौड़ से किया बाहर

IPL 2025, MI vs RR, IndianPremierLeague: मुंबई ने लगाया जीत का ‘छक्का’, रॉयल्स को 100 रन से रौंदकर प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर किया

  •  
  • Publish Date - May 1, 2025 / 11:35 PM IST,
    Updated On - May 1, 2025 / 11:53 PM IST

IPL 2025, MI vs RR, IndianPremierLeague

HIGHLIGHTS
  • रॉयल्स ने पावर प्ले में पांच विकेट पर 62 रन बनाए
  • 11वें ओवर में पूरा हुआ मुंबई के रनों का शतक 
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब

जयपुर: IPL 2025, MI vs RR रेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के तूफान से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में बृहस्पतिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाई और प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

शुरुआती पांच मैच में चार हार के साथ शुरुआत करने वाले मुंबई के 11 मैच में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। रॉयल्स की टीम इतने ही मुकाबलों में छह अंक के साथ आठवें स्थान पर है और प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

मुंबई के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम कर्ण शर्मा (23 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (15 रन पर दो विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई।

READ MORE:  CG Ki Baat: बस्तर मांगे ‘संपूर्ण सफाई’..खात्मे से पहले न रुके लड़ाई! बस्तर के लोग क्यों नक्सलियों से शांति समझौता के पक्ष में नहीं है? देखिए पूरी रिपोर्ट

रॉयल्स की ओर से सिर्फ जोफ्रा आर्चर (30) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। कप्तान रियान पराग 16 रन बनाकर दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे।

रिकल्टन ने 38 गेंद में तीन छक्कों और सात चौकों से 61 रन की पारी खेलने के अलावा रोहित (53 रन, 36 गेंद, नौ चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़कर मुंबई को बेजोड़ शुरुआत दिलाई। कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 48, 23 गेंद, छह चौके, एक छक्का) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 48, 23 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) ने इसके बाद अंतिम ओवरों में 44 गेंद में 94 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर दो विकेट पर 217 रन तक पहुंचाया।

रॉयल्स की ओर से महेश तीक्षणा (47 रन पर एक विकेट) और पराग (12 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया लेकिन सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पावर प्ले के भीतर ही 47 रन तक पांच विकेट गंवा दिए।

पिछले मैच में शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी (00) पारी की चौथी ही गेंद पर दीपक चाहर का शिकार बने। उन्होंने विल जैक्स को कैच थमाया।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (13) ने अगले ओवर में बोल्ट पर दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए।

नितीश राणा (09) भी एक रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब चाहर की गेंद पहली स्लिप में रोहित ने उनका कैच टपका दिया।

नितीश हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और अगले ओवर में बोल्ट की गेंद पर तिलक वर्मा को कैच दे बैठे।

बुमराह ने इसके बाद लगातार गेंदों पर पराग (16) और शिमरोन हेटमायर (00) को पवेलियन भेजा। पराग ने मिड विकेट पर रोहित को कैच थमाया जबकि हेटमार गेंद को सूर्यकुमार के हाथों में खेल गए।

READ MORE: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के दो नेताओं के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी

रॉयल्स ने पावर प्ले में पांच विकेट पर 62 रन बनाए

शुभम दुबे (15) ने कोर्बिन बॉश पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन हार्दिक की पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन पर बोल्ट को आसान कैच थमा बैठे।

ध्रुव जुरेल (11) ने कर्ण पर छक्का मारा लेकिन इसी स्पिनर को वापस कैच देकर पवेलियन लौट जिससे टीम का स्कोर सात विकेट पर 76 रन हो गया।

कर्ण ने इसके बाद महेश तीक्षणा (02) और कुमार कार्तिकेय (02) की पारी का भी अंत किया।

आर्चर ने बॉश पर लगातार दो छक्कों के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन बोल्ट ने उन्हें बुमराह के हाथों कैच कराके मुंबई को जीत दिलाई।

पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद रिकल्टन और रोहित ने पावर प्ले में 58 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

रोहित ने फजलह फारूकी और तीक्षणा पर चौकों के साथ शुरुआत की जबकि रिकल्टन ने फारूकी की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा।

रिकल्टन ने जोफ्रा आर्चर की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा और फिर आकाश मधवाल का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया।

रोहित ने कार्तिकेय पर लगातार दो चौके मारे जबकि रिकल्टन ने इस स्पिनर पर छक्के के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

11वें ओवर में पूरा हुआ मुंबई के रनों का शतक

रोहित ने तीक्षणा पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो पिछले चार मैच में उनका तीसरा अर्धशतक है।

तीक्षणा ने हालांकि इसी ओवर में रिकेल्टन को बोल्ड करके मुंबई को पहला झटका दिया।

सूर्यकुमार ने तीक्षणा पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन रोहित अगले ओवर में पराग की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे।

हार्दिक ने फारूकी पर चौके से खाता खोला जबकि सूर्यकुमार ने भी इस तेज गेंदबाज पर लगातार दो चौके मारे।

सूर्यकुमार ने तीक्षणा और आर्चर पर छक्कों के साथ रन गति में इजाफा किया जबकि हार्दिक ने फारूकी के 18वें ओवर में तीन चौकों और एक छक्के से 21 रन बटोरे।

सूर्यकुमार ने पारी की अंतिम गेंद पर मधवाल पर छक्का जड़ा।

read more: Face To Face Madhya Pradesh: लव, धोखा, डर्टी पिक्चर..इस गुनाह की सजा क्या हो? क्या आरोपी फरहान ब्लैकमेलिंग के किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है? देखिए पूरी रिपोर्ट