गुवाहाटी, 24 सितंबर (भाषा) पूर्व चैंपियन मुंबई सिटी एफसी ने जे. पेरेरा डियाज़ के शानदार प्रदर्शन से रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी (एनईयूएफसी) को 2-1 से हराया।
मुंबई के लिए दोनों गोल जे. पेरेरा डियाज़ ने किये। उन्होने 25वें और 37वें मिनट में गोल दागे।
नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड की तरफ से एकमात्र गोल पार्थिब गोगोई ने 31वें मिनट में किया।
भाषा पंत
पंत