संभल में कब्रिस्तान की जमीन पर कथित अतिक्रमण के मामले में 48 लोगों को नोटिस जारी

संभल में कब्रिस्तान की जमीन पर कथित अतिक्रमण के मामले में 48 लोगों को नोटिस जारी

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 04:05 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 04:05 PM IST

संभल (उप्र), दो जनवरी (भाषा) संभल में ज़िला प्रशासन ने एक विवादित धर्मस्थल के पास कब्रिस्तान की जमीन पर कथित अवैध अतिक्रमण के सिलसिले में 48 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने शुक्रवार को बताया कि यह कार्रवाई 30 दिसंबर को कोट पूर्वी इलाके में ‘शाही जामा मस्जिद-श्री हरिहर मंदिर’ क्षेत्र के पास कड़ी सुरक्षा के बीच किये गये जमीन के नाप-जोख के बाद की गई है, जहां कब्रिस्तान की ज़मीन के एक हिस्से पर घरों और दुकानों के अवैध निर्माण की शिकायतें मिली थीं।

संभल के तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नाप-जोख के बाद, 48 ऐसे लोगों की पहचान की गई जिन्होंने अवैध रूप से कब्ज़ा किया हुआ था और अब उन्हें नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है।

सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आज सभी 48 लोगों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और उन्हें जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि जवाबों की कानूनी रूप से जांच की जाएगी और अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए गए, तो अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी।

तहसीलदार ने कहा कि पहले 22 घरों और दुकानों का ज़िक्र किया गया था, लेकिन उस इलाके में कई परिवार रह रहे हैं और हर कब्ज़ेदार को अलग-अलग नोटिस जारी किए गए हैं, जिससे कुल संख्या 48 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि ज़िला प्रशासन से शिकायत की गयी थी कि भूखंड क्रमांक 32/2 के तहत दर्ज और विवादित धर्मस्थल से सटी लगभग 4,780 वर्ग मीटर ज़मीन पर अतिक्रमण किया गया है।

माना जाता है कि ये अतिक्रमण लगभग 60 से 65 साल पुराने हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राजस्व विभाग ने कथित अवैध कब्ज़े की सीमा का पता लगाने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच नाप-जोख का काम किया।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार