मुंबई इंडियन्स-गुजरात जाइंट्स स्कोर

मुंबई इंडियन्स-गुजरात जाइंट्स स्कोर

  •  
  • Publish Date - March 14, 2023 / 09:17 PM IST,
    Updated On - March 14, 2023 / 09:17 PM IST

मुंबई, 14 मार्च (भाषा) मुंबई इंडियन्स और गुजरात जाइंट्स के बीच मंगलवार को यहां खेले गए महिला प्रीमियर लीग मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

मुंबई इंडियन्स:

यस्तिका भाटिया रन आउट 44

हेली मैथ्यूज का डंकले बो गार्डनर 00

नेट स्किवर ब्रंट पगबाधा बो किम 36

हरमनप्रीत कौर का हरलीन बो गार्डनर 51

अमेलिया केर का किम बो तनुजा 19

इसी वोंग का एवं बो स्नेह 00

हुमायरा काजी रन आउट 02

धारा गुर्जर नाबाद 01

अमनजोत कौर का डंकले बो गार्डनर 00

जिंतीमनी कलीता नाबाद 02

अतिरिक्त: 07

कुल:20 ओवर में आठ विकेट पर: 162 रन

विकेट पतन: 1-1, 2-75, 3-84, 4-135, 5-136, 6-145, 7-160, 8-160

गेंदबाजी:

गार्डनर 4-0-34-3

किम 4-0-31-1

स्नेह 4-0-17-1

तनुजा 4-0-32-1

सदरलैंड 4-0-42-0

जारी भाषा सुधीर

सुधीर