ईस्ट बंगाल से गोलरहित ड्रा खेलकर फिर शीर्ष पर पहुंचा मुंबई

ईस्ट बंगाल से गोलरहित ड्रा खेलकर फिर शीर्ष पर पहुंचा मुंबई

  •  
  • Publish Date - January 7, 2022 / 10:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

वास्को, सात जनवरी (भाषा) मुंबई सिटी एफसी की जीत की राह पर लौटने की कवायद नाकाम रही लेकिन एससी ईस्ट बंगाल के खिलाफ शुक्रवार को यहां गोलरहित ड्रा खेलने से वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) अंकतालिका में फिर से शीर्ष पर पहुंचने में सफल रहा।

मुंबई एक समय लगातार चार मैच जीतकर शीर्ष पर मजबूत स्थिति में था लेकिन उसने पिछले चार मैचों में दो में हार झेली जबकि दो ड्रा खेले। इससे हैदराबाद एफसी ने गोल अंतर के आधार पर उसे हाल में शीर्ष से हटा दिया था।

मुंबई को ईस्ट बंगाल के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलने से एक अंक मिला जिससे उसके 10 मैचों में 17 अंक हो गये हैं। हैदराबाद के 16 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर खिसक गया है लेकिन उसने एक मैच कम खेला है।

इस बीच ईस्ट बंगाल को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। उसके 10 मैचों में छह अंक हैं और वह सबसे निचले पायदान पर है।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

आनन्द