कूल्हे की चोट के कारण बार्सीलोना ओपन नहीं खेलेंगे नडाल

कूल्हे की चोट के कारण बार्सीलोना ओपन नहीं खेलेंगे नडाल

  •  
  • Publish Date - April 14, 2023 / 07:23 PM IST,
    Updated On - April 14, 2023 / 07:23 PM IST

बार्सीलोना, 14 अप्रैल ( एपी ) रफेल नडाल ने शुक्रवार को कहा कि वह बार्सीलोना ओपन नहीं खेल सकेंगे जिससे फ्रेंच ओपन से पहले एक और क्लेकोर्ट खेलने का मौका उन्हें गंवाना पड़ रहा है ।

बाईस बार के ग्रैंडस्लैम विजेता ने कहा कि वह बायें कूल्हे की चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं जिसकी वजह से वह इंडियन वेल्स, मियामी और मोंटे कार्लो टूर्नामेंटों से बाहर रहे थे ।

नडाल ने कहा ,‘‘ बार्सीलोना मेरे लिये खास टूर्नामेंट है क्योंकि यह मेरे घरेलू कोर्ट पर होता है । यहां खेलने का अहसास खास है लेकिन मैं अभी पूरी तरह से फिट नहीं हूं ।’’

नडाल ने रिकॉर्ड 12 बार बार्सीलोना ओपन जीता है ।

फ्रेंच ओपन 28 मई से 11 जून के बीच खेला जायेगा ।

एपी

मोना नमिता

नमिता