नागल ने कोलमैन वोंग को हराया, बेंगलुरु ओपन के क्वार्टरफाइनल में

नागल ने कोलमैन वोंग को हराया, बेंगलुरु ओपन के क्वार्टरफाइनल में

  •  
  • Publish Date - February 15, 2024 / 09:07 PM IST,
    Updated On - February 15, 2024 / 09:07 PM IST

बेंगलुरु, 15 फरवरी (भाषा) भारत के दूसरे वरीय सुमित नागल को गुरुवार का यहां कोलमैन वांग से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन वह एक घंटे 46 मिनट तक चले मुकाबले को जीतकर बेंगलुरू ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये।

नागल ने हांगकांग के खिलाड़ी पर 6-2, 7-5 से जीत हासिल की।

नागल ने पहले सेट में 2-0 की बढ़त बनायी लेकिन 26 वर्षीय भारतीय को अगले गेम में 0-30 से पिछड़ने के बाद वापसी में काफी संघर्ष करना पड़ा। नागल को फिर आठवें गेम में एक और ब्रेक मिला जिससे उन्होंने पहला सेट 6-2 से जीत लिया।

दूसरे सेट में 19 वर्षीय वोंग ने दूसरे सेट में नागल को बड़ा संघर्ष कराया। पहले चार गेम में दोनों ने अपनी सर्विस पर गेम जीते। पर हांगकांग के खिलाड़ी ने पांचवें गेम में नागल की सर्विस तोड़ी जिससे इस टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय खिलाड़ी ने अपनी सर्विस ‘ड्राप’ की।

लेकिन दुनिया के 98वें नंबर के खिलाड़ी नागल ने छठे गेम में सर्विस ब्रेक कर स्कोर 3-3 कर दिया।

सातवें गेम में नागल 0-40 से पीछे थे और वोंग ने दो विनर जमा दिये। इस समय नागल ने अपने खेल में सुधार करते हुए स्कोर ‘ड्यूस’ किया और दो अंक बाद इसमें 4-3 से आगे हो गये।

इस भारतीय स्टार को 10वें गेम में मैच खत्म करने का मौका मिला लेकिन वोंग ने दोनों मैच प्वाइंट बचा दिये।

लेकिन नागल ने 12वें गेम में अपने तीसरे मैच प्वाइंट में मौका नहीं गंवाया।

वोंग ने 40-30 पर मजबूत वॉली लगायी पर पूर्व चैम्पियन नागल ने फोरहैंड क्रॉस कोर्ट विनर से मैच अपने नाम किया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर