देहरादून, 10 फरवरी (भाषा) वैदेही चौधरी और जील देसाई की गुजरात की जोड़ी ने सोमवार को राष्ट्रीय खेलों की टेनिस प्रतियोगिता में महिला युगल का स्वर्ण पदक जीता जबकि प्रज्जवल देव और निकी के पूनाचा की कर्नाटक की जोड़ी ने पुरुष युगल का खिताब जीता।
वैदेही और जील ने फाइनल में महाराष्ट्र की पूजा इंगले और आकांक्षा निटूरे की जोड़ी को 6-3, 6-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
उत्तराखंड की जया कपूर और दीया चौधरी तथा हरियाणा की अंजलि राठी और अदिति त्यागी की जोड़ी ने कांस्य पदक जीते।
पुरुष युगल के फाइनल में प्रज्जवल और पूनाचा ने इशाक इकबाल और फैजल कमर की सेना की जोड़ी को 6-3, 6-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
दिल्ली के सार्थक सुदेन और शिवांक भटनागर तथा तमिलनाडु के अभिनव संजीव और मनीष सुरेशकुमार की जोड़ी ने कांस्य पदक जीते।
वैदेही अपना दूसरा स्वर्ण जीतने की दहलीज पर हैं क्योंकि वह महिला एकल के फाइनल में भी पहुंच गई हैं। फाइनल में उनका सामना महाराष्ट्र की वैष्णवी अडकर से होगा।
वैदेही ने सोमवार को पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की आकांक्षा को 6-2, 6-0 से हराया।
दूसरे सेमीफाइनल में वैष्णवी पहला सेट 6-0 से जीतकर दूसरे में 1-0 से आगे चल रही थीं जब कर्नाटक की अमोदिनी नाइक ने मैच से हटने का फैसला किया।
पुरुष एकल फाइनल में गुजरात के देव जाविया का सामना सेना के इशाक इकबाल से होगा।
जाविया ने तमिलनाडु के मनीष सुरेशकुमार को 6-2, 3-6, 6-4 से हराया जबकि इकबाल ने प्रज्जवल को सेमीफाइनल में 6-7(4), 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।
भाषा सुधीर
सुधीर