CLOSED

IND vs SL T20 LIVE : सूर्यकुमार यादव ने ठोका 2023 का पहला T20 शतक, लगाए 14 चौके-छक्के, टीम इंडिया ने 91 रनों से जीता मैच

IND vs SL T20 LIVE : फाइनल जंग में टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला! ND vs SL T20 LIVE SCORECARD

IND vs SL T20 LIVE :  सूर्यकुमार यादव ने ठोका 2023 का पहला T20 शतक, लगाए 14 चौके-छक्के, टीम इंडिया ने 91 रनों से जीता मैच
Modified Date: January 7, 2023 / 10:16 pm IST
Published Date: January 7, 2023 7:09 pm IST

ND vs SL T20 LIVE SCORECARD राजकोट के एससीए स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला जा रहा है। टॉस भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया को दूसरे टी20 में 16 रनों से हार झेलनी पड़ी जिससे सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है। अब यह मैच फाइनल की तरह है। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं जबकि श्रीलंका की कप्तानी दासुन शनाका के पास है।

भारत की प्लेइंग-11

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका की प्लेइंग-11

श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, आविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा, कासुन रजिता, दिलशान मदुशंका।

 ⁠

 

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।