बेंगलुरु, 16 नवंबर (भाषा) भारत का बिली जीन किंग कप प्ले ऑफ में अभियान निराशाजनक रहा जिसमें नीदरलैंड ने रविवार को मेजबान टीम पर 2-0 से बढ़त बना ली।
पहले एकल में भारतीय खिलाड़ी श्रीवल्ली भामिदीपती को अनौक कोवरमैन्स से 2-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।
फिर सहजा यमलापल्ली दुनिया की 87वें नंबर की खिलाड़ी सुजैन लामेंस से हार गईं। नीदरलैंड की खिलाड़ी ने एसएम कृष्णा टेनिस स्टेडियम में 6-2, 6-3 से जीत हासिल की।
भारत और नीदरलैंड दोनों अपने-अपने पिछले मैच में स्लोवेनिया से हार गए थे। अब दोनों अगले साल अपने-अपने क्षेत्रीय मुकाबलों में वापसी करेंगे। स्लोवेनिया 2026 क्वालीफायर में पहुंच गया है।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द