न्यू कैसल क्लब तक पहुंचा कोरोना संक्रमण, अभ्यास मैदान बंद

न्यू कैसल क्लब तक पहुंचा कोरोना संक्रमण, अभ्यास मैदान बंद

  •  
  • Publish Date - December 1, 2020 / 04:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

न्यू कैसल ( ब्रिटेन ), एक दिसंबर ( एपी ) न्यू कैसल फुटबॉल क्लब ने क्लब तक कोरोना संक्रमण पहुंचने के बाद अपने खिलाड़ियों और स्टाफ की बड़े पैमाने पर जांच शुरू कर दी है । इसके साथ ही क्लब का अभ्यास मैदान बंद कर दिया गया है ।

पूरी टीम को सोमवार को पृथकवास पर भेज दिया गया है । गार्डियन अखबार ने मंगलवार को बताया कि अभ्यास मैदान अगले दो दिन में खुलने की संभावना नहीं है ।

न्यू कैसल को शुक्रवार को एस्टोन विला के खिलाफ प्रीमियर लीग मैच खेलना है ।

एपी

मोना

मोना