पाकिस्तान में चुनाव के कारण अगला पीएसएल यूएई या दक्षिण अफ्रीका में

पाकिस्तान में चुनाव के कारण अगला पीएसएल यूएई या दक्षिण अफ्रीका में

पाकिस्तान में चुनाव के कारण अगला पीएसएल यूएई या दक्षिण अफ्रीका में
Modified Date: November 15, 2023 / 12:19 pm IST
Published Date: November 15, 2023 12:19 pm IST

लाहौर, 15 नवंबर ( भाषा ) पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आम चुनाव के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का अगला सत्र संयुक्त अरब अमीरात या दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जा सकता है ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की कि वह पीएसएल के नौवें सत्र की तारीखें तय करने को लेकर सरकार से औपचारिक राय लेगी । पाकिस्तान में आठ फरवरी से चुनाव होने है । पीएसएल आम तौर पर फरवरी . मार्च में ही खेला जाता है ।

पीसीबी में ऐसी चर्चा है कि कुछ अधिकारी और फ्रेंचाइजी मालिक चाहते हैं कि अगला सत्र यूएई या दक्षिण अफ्रीका में खेला जाये ताकि चुनाव के कारण मैचों का कार्यक्रम बाधित नहीं हो । यह दलील दी जा रही है कि बीसीसीआई भी आपात स्थिति में ऐसा ही करता है ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में