प्राग ओपन के सेमीफाइनल में नोस्कोवा का सामना कोर्पाश से

प्राग ओपन के सेमीफाइनल में नोस्कोवा का सामना कोर्पाश से

  •  
  • Publish Date - August 5, 2023 / 11:54 AM IST,
    Updated On - August 5, 2023 / 11:54 AM IST

प्राग, पांच अगस्त (एपी) चौथी वरीयता प्राप्त लिंडा नोस्कोवा ने स्लोवाकिया की अन्ना कैरोलिना एस को 6 . 0, 6 . 2 से हराकर प्राग ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

चेक गणराज्य का लिंडा का सामना अब जर्मनी की क्वालीफायर तमारा कोर्पाश से होगा जिसने छठी वरीयता प्राप्त फ्रांस की एलिज कोर्नेट को 7 . 6, 6 . 1 से मात दी ।

जापान की नाओ हिबिनो भी पिछले तीन साल में पहले सेमीफाइनल में पहुंच गई जिसने टेरेजा मार्टिनकोवा को 6 . 1, 6 . 2 से हराया ।

अब उसका सामना रोमानिया की जैकलीन क्रिस्टियन से होगा जिसने यूक्रेन की कैटरीना बेंडल को मात दी।

एपी मोना

मोना