नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बार्टी ओलंपिक में पहले दौर से बाहर

नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बार्टी ओलंपिक में पहले दौर से बाहर

  •  
  • Publish Date - July 25, 2021 / 09:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

तोक्यो, 25 जुलाई ( एपी ) दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़़ी एशले बार्टी तोक्यो ओलंपिक के पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार हो गईजिन्हें 48वीं रैंकिंग वाली स्पेन की सारा सोरिबेज टोरमो ने 6 . 4, 6 . 3 से हराया ।

आस्ट्रेलिया की बार्टी पहली बार ओलंपिक खेल रही थी । वह स्ट्रोम सैंडर्स के साथ महिला युगल में पहले दौर का मुकाबला जीत गई थी ।

बार्टी ने 15 दिन पहले ही विम्बलडन खिताब जीता है ।

एपी

मोना

मोना