सप्तक तलवार संयुक्त नौवें स्थान पर

सप्तक तलवार संयुक्त नौवें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 04:46 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 04:46 PM IST

प्लेन्यूफ वैल आंद्रे (फ्रांस), 21 जून (भाषा) सप्तक तलवार लगातार दूसरे दौर में एक अंडर 69 के स्कोर से यहां होटल प्लानर टूर के ब्लॉट प्ले9 टूर्नामेंट में संयुक्त नौवें स्थान पर हैं।

सप्तक ने दूसरे दौर में अंतिम नौ होल से शुरुआत की और 11वें तथा 15वें होल में बर्डी की। उन्होंने 14वें और 16वें होल में बोगी भी की।

सप्तक ने शुरुआती नौ होल के दौरान छठे होल में बर्डी करते हुए एक अंडर का स्कोर बनाया।

इंग्लैंड के 40 साल के जेम्स मोरिसन ने बोगी रहित चार अंडर 66 के स्कोर से कुल 10 अंडर के स्कोर से तीन शॉट की बढ़त बना ली है।

भाषा सुधीर

सुधीर