ओडिशा के मुख्यमंत्री ने राउरकेला में देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम की नींव रखी

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने राउरकेला में देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम की नींव रखी

  •  
  • Publish Date - February 16, 2021 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

राउरकेला , 16 फरवरी ( भाषा ) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सुंदरगढ जिले की एक दिवसीय यात्रा के दौरान यहां मंगलवार को देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम की नींव रखी ।

स्टेडियम का नाम मशहूर स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के नाम पर रखा जायेगा । पुरूषों के 2023 विश्व कप के मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम के साथ यहां भी होंगे ।

करीब 20000 की दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम बीजू पटनायक तकनीक विश्वविद्यालय के परिसर में बनेगा ।

ओडिशा के मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्रा ने कहा कि यह स्टेडियम एक सालमें तैयार हो जायेगा ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द