कटक, नौ दिसंबर (भाषा) शीर्ष वरीय थारुन मन्नेपल्ली और दूसरे वरीय किरण जॉर्ज सहित कई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मंगलवार को यहां एक लाख 10 हजार डॉलर इनामी ओडिशा मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट में बाई मिलने के बाद पुरुष एकल के दूसरे दौर में पहुंच गए।
थारुन और किरण के अलावा चौथे वरीय प्रियांशु राजावत, छठे वरीय मनराज सिंह, सातवें वरीय एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम, वरुण कपूर, आठवें वरीय ऋत्विक संजीवी सतीश कुमार, सिद्धार्थ गुप्ता और जिनपॉल सोना को भी पहले दौर में बाई मिली।
कोर्ट पर उतरने वाले खिलाड़ियों में केविन थंगम ने आर्यमन टंडन को 21-18, 19-21, 21-16 से हराया जबकि तुषार सुवीर ने जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में अलाप मिश्रा को 21-19, 8-21, 21-14 से शिकस्त दी।
सनीथ दयानंद ने ध्रुव नेगी को 21-11, 21-13 से सीधे गेम में हराया जबकि आर्या भीवपाठकी ने करीबी मुकाबले में शाश्वत दलाल को 21-9, 22-21 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
दर्शन पुजारी ने अमेरिका के केविन अरोकिया वॉल्टर को 21-9, 21-12 से हराया।
दूसरे दौर में प्रियांशु का मुकाबला सनीथ दयानंद से होगा जबकि गोविंद कृष्णा का मुकाबला केविन से होगा।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द