शमी के वीडियो देखकर सीम गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं ओली रॉबिंसन

शमी के वीडियो देखकर सीम गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं ओली रॉबिंसन

  •  
  • Publish Date - January 19, 2024 / 06:10 PM IST,
    Updated On - January 19, 2024 / 06:10 PM IST

अबुधाबी, 19 जनवरी (भाषा) मोहम्मद शमी गेंद की ‘सीम’ बहुत अच्छी तरह से इस्तेमाल करके गेंदबाजी करते हैं और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन भारत के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले इस भारतीय तेज गेंदबाज के वीडियो देखकर इस कला का अभ्यास कर रहे हैं।

इंग्लैंड की टीम अभी अबुधाबी में भारत जैसी परिस्थितियों में अभ्यास कर रही है और वह पहले टेस्ट मैच के लिए 21 जनवरी को हैदराबाद पहुंचेगी। भारत के खिलाफ 2021 की श्रृंखला में नेट गेंदबाज की भूमिका निभाने वाले रॉबिंसन को उम्मीद है कि स्टुअर्ट ब्राड के संन्यास लेने के बाद वह आगामी श्रृंखला में बड़ी भूमिका निभाएंगे।

रॉबिंसन ने कहा,‘‘मैं असल में मोहम्मद शमी की तरह सीधी सीम से गेंदबाजी करने का अभ्यास कर रहा हूं। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। मैंने इशांत शर्मा को भी गेंदबाजी करते हुए देखा है। वह ससेक्स की तरफ से कुछ समय के लिए खेला है और उसने लंबे समय तक भारत की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है। वह भी मेरी तरह लंबे कद का है।’’

भारत के इंग्लैंड के पिछले दौर में रॉबिंसन ने 21 विकेट लिए थे लेकिन भारतीय विकटों पर चुनौती भिन्न तरह की होगी।

उन्होंने कहा,‘‘ ऐसा लगता है कि आप नहीं जानते कि आप किस तरह की तैयारी कर रहे हैं। यह एक तरह की चुनौती है जिससे मेरा पहले कभी सामना नहीं हुआ है।’’

रॉबिंसन ने कहा,‘‘इस दौरे में परिस्थितियों से तालमेल बिठाना सबसे महत्वपूर्ण होगा। आपको पिच देख कर इसका आकलन करना होगा। यह भिन्न तरह की चुनौती होगी लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं क्योंकि इससे मेरा दिमाग व्यस्त रहेगा।’’

भाषा

पंत मोना

मोना