ओलंपिक चैम्पियन आंद्रे डि ग्रासे टाटा मुंबई मैराथन के अंतरराष्ट्रीय दूत

ओलंपिक चैम्पियन आंद्रे डि ग्रासे टाटा मुंबई मैराथन के अंतरराष्ट्रीय दूत

ओलंपिक चैम्पियन आंद्रे डि ग्रासे टाटा मुंबई मैराथन के अंतरराष्ट्रीय दूत
Modified Date: December 31, 2025 / 02:03 pm IST
Published Date: December 31, 2025 2:03 pm IST

मुंबई, 31 दिसंबर (भाषा ) दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता फर्राटा धावक आंद्र डि ग्रासे को 18 जनवरी को होने वाली 21वीं टाटा मुंबई मैराथन का अंतरराष्ट्रीय दूत बनाया गया है ।

डि ग्रासे सात ओलंपिक पदक जीत चुके हैं जिनमे तोक्यो में पुरूषों की 200 मीटर दौड़ का स्वर्ण और पेरिस 2024 में चार गुणा सौ मीटर रिले का स्वर्ण शामिल है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ दौड़ने से अनुशासन , विश्वास और दृढता सीखने को मिलती है जो आपके साथ हमेशा रहती है । मुझे टाटा मुंबई मैराथन के 21वें सत्र का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है ।’’

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में