क्रोएशिया और इटली भेजी जाएंगी भारतीय निशानेबाजों की ओलंपिक किट

क्रोएशिया और इटली भेजी जाएंगी भारतीय निशानेबाजों की ओलंपिक किट

  •  
  • Publish Date - July 9, 2021 / 02:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये भारतीय निशानेबाजी दल की किट शुक्रवार की रात को कूरियर से क्रोएशिया के जगरेब और इटली भेजी जाएगी।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने यह किट भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के पास पहुंचा दी है।

इस किट में छोटे, मध्यम और बड़े आकार के बैग, ट्रैक सूट और अभ्यास का सामान शामिल है। अभी केवल बड़े आकार के बैग ही निशानेबाजों के पास भेजे जा रहे हैं। बाकी सामान भारत से सीधे तोक्यो भेजा जाएगा।

एनआरएआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘ये पूरी टीम के लिये एक जैसे हैं। अभी केवल बड़े बैग भेजे जा रहे हैं। जहां तक निशानेबाजों का उद्घाटन समारोह में भाग लेने का सवाल है तो अभी कुछ तय नहीं है लेकिन हो सकता है कि उनमें से कुछ इसमें भाग न लें क्योंकि अगले दिन उनकी स्पर्धाएं हैं। ’’

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले 13 राइफल और पिस्टल निशानेबाज जगरेब में अभ्यास कर रहे हैं और वे 16 जुलाई को क्रोएशिया की राजधानी से ही तोक्यो के लिये रवाना होंगे।

स्कीट निशानेबाज अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद खान इटली में अभ्यास कर रहे हैं और वे भी इटली में अपने अभ्यास स्थल से 16 जुलाई को ही तोक्यो के लिये रवाना होंगे।

भाषा

पंत नमिता

नमिता