Asia Cup: एशिया कप में एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान, सौरव गांगुली ने कहा “पहलगाम नहीं होना चाहिए…लेकिन खेल जारी रहना चाहिए”

India-Pakistan On Asia Cup: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखे जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, "मुझे कोई आपत्ति नहीं है। खेल जारी रहना चाहिए। साथ ही पहलगाम नहीं होना चाहिए, लेकिन खेल जारी रहना चाहिए।

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 11:16 PM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 11:24 PM IST

India-Pakistan On Asia Cup, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • एशिया कप में भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में
  • भारत ने आतंकवाद के प्रति कड़ा रुख अपनाया
  • खेल खेले जाने चाहिए : सौरव गांगुली

कोलकाता: India-Pakistan On Asia Cup, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखे जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, “मुझे कोई आपत्ति नहीं है। खेल जारी रहना चाहिए। साथ ही पहलगाम नहीं होना चाहिए, लेकिन खेल जारी रहना चाहिए। आतंकवाद नहीं होना चाहिए; इसे रोकना होगा। भारत ने आतंकवाद के प्रति कड़ा रुख अपनाया है… खेल खेले जाने चाहिए।”

आपको बता दें कि एशिया कप 2025 यूएई की मेजबानी में सितंबर में खेला जाएगा। 9 सितंबर को टूर्नामेंट का आगाज होगा। 28 को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीम को एक ही ग्रुप में रखा गया है। 14 सितंबर को दोनों टीमों की भिड़ंत भी होगी। इसके बाद सुपर-4 में भी दोनों टीमों की भिड़ंत लगभग तय है। अगर दोनों टीम फाइनल में जगह बनाती है तो एक बार फिर मुकाबला होगा। यानी दोनों टीमों के बीच तीन बार मैच होने की संभावना है।

read more; School Closed: सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, खुले रहने पर होगी तगड़ी कार्रवाई, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

गौरतलब है कि अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने मई में ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। उसके बाद दोनों देशों में जंग जैसी स्थिति हो गई थी। दोनों तरफ से लगातार हमले हो रहे थे।

इसी बीच शाहिद अफरीदी समेत पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स ने भी भारत के खिलाफ जहर उगला था। अब दोनों टीमों के बीच क्रिकेट मैच होने वाला है। इसकी वजह से लोगों में काफी नाराजगी फैल रही है। इससे कुछ समय पहले ही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द करना पड़ा था।

read more:  जडेजा, वाशिंगटन ने अनिवार्य ओवरों की शुरुआत से पहले मैच ड्रॉ करने के स्टोक्स के प्रस्ताव को ठुकराया