गर्मी के दिनों में खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, बच्चों को फिटनेस के प्रति किया जा रहा जागरुक

गर्मी के दिनों में खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, बच्चों को फिटनेस के प्रति किया जा रहा जागरुक

  •  
  • Publish Date - May 26, 2019 / 05:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नरसिंहपुर। बच्चों में खेल के प्रति रुझान बढ़ाने एंव खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में बच्चे हॉकी और फुटवाल जैसे खेलों के गुर सीख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: भारी बारिश और बाढ़ से हजारों लोग बेघर, 24 घंटों में बारिश रूकी तो NDRF के 

बता दे कि इस आयोजन में खास बात ये है कि इन्ही बच्चों में से कुछ प्रतिभाएं ऐसी भी निखरकर सामने आई है जो स्टेट टूर्नामेंट से लेकर नेशनल स्तर के हॉकी और फुटवाल टूर्नामेंट में प्रतिभागिता भी दे रही हैं।

ये भी पढ़ें: अमेठी में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, मृतक सुरेंद्र सिंह थे स्मृति इरानी के करीबी

वहीं कोच का कहना है कि इस तरह के छोटे-छोटे आयोजन खेल के प्रति बच्चों की रूचि को बढ़ाते हैं और उनके अंदर खेल की भावना को जगाकर उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाते हैं, साथ ही उन्हें फिटनेस के प्रति जागरूक भी करते हैं और यही पहल आगे चलकर उन्हें बेहतर खिलाड़ी के रूप में स्थापित भी करती हैं जिसके परिमाण भी सामने आ रहे है।