PAK vs SL Asia Cup 2023: पाक और श्रीलंका दोनों के समाने ‘करों या मरों’ के हालात, पाकिस्तान डिफेंड कर पायेगा 253 का स्कोर?..यहाँ देखें Live

  •  
  • Publish Date - September 14, 2023 / 10:36 PM IST,
    Updated On - September 14, 2023 / 10:36 PM IST

PAK vs SL Live Scorecard

कोलंबो : मोहम्मद रिजवान (86) और इफ्तिखार अहमद (47) के बीच 108 रनों की शतकीय साझीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने एशिया कप सुपर फोर के वर्षा बाधित मुकाबले में गुरूवार को श्रीलंका के खिलाफ निर्धारित 42 ओवरों में सात विकेट पर 252 रन बनाये। (PAK vs SL Live Scorecard) श्रीलंका को भारत के साथ फाइनल में खेलने के लिये अब 253 रन बनाने होंगे।

Neha Singh Rathore New Video Viral : लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का ‘MP में का बा’ पार्ट-3 आया सामने, गाने के ​जरिए CM शिवराज के घोटालों की खोली पोल…आप भी सुनें 

आर प्रेमदासा स्टेडियम पर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान एक समय 130 रनों पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष की स्थिति में पहुंच गया था मगर एक छोर पर टिके रिजवान ने इफ्तिखार अहमद के साथ मिल कर तेजी से रन बटोरे। इफ्तिखार 41वे ओवर में मथीसा पथिराना का शिकार बने मगर तब तक पाकिस्तान मेजबान टीम के लिये चुनौतीपूर्ण लक्ष्य की मीनार खड़ी कर चुका था। रिजवान आखिरी तक आउट नहीं हुये। उन्होने 73 गेंदो की नाबाद पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये।फखर जमान का विकेट जल्दी खोने के बाद अब्दुल्ला शफीक (52) ने कप्तान बाबर आजम (29) के साथ दूसरे विकेट के लिये 64 रन जाेड़े।

Narayanpur Hnored: नारायणपुर ने बढ़ाया प्रदेश का मान, इस मिशन की कामयाबी पर मिला केंद्रीय सम्मान, जाने क्या हुआ कमाल

इससे पहले वर्षा के कारण मैच करीब सवा दो घंटे की देरी से शुरू हुआ जिसके चलते ओवरों की संख्या 45-45 निर्धारित की गयी मगर खेल के बीच में एक बार फिर बारिश ने बाधा पहुंचायी जिसके कारण मैच को 42-42 ओवरों का करना पड़ा।श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना (65 रन पर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि प्रमोद मदुशन ने दो विकेट झटके। भारत के खिलाफ कहर बरपाने वाले दुनिथ वेल्लालगे के हाथ सिर्फ एक विकेट लगा। एक विकेट महीश थीक्षणा को मिला।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें