भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, 100 रन भी नहीं बना पाई टीम
Pakistan bowed its knees in front of Indian bowlers, the team could not even score 100 runs
नई दिल्ली । पाकिस्तान के कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बारिश के चलते मैच अब 18-18 ओवर का हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही पाक टीम को ओवरटैक करना शुरु कर दिया। पाकिस्तान का खाता भी नहीं खुल सका और उसने अपना पहला विकेट खो दिया। 17 वें ओवर तक आते आते पाक टीम की हालत खराब हो गई और ओवर की 5वीं गेंद पर आलिया रियाज रन आउट हो गई। पाकिस्तान के 96 रन पर 6 विकेट गिर गए। भारत की तरह से स्नेहा राणा, शेफाली, और रेणुका सिंह ने शानदार गेंजबाजी की।
Read more : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ओपन चैलेंज, छत्तीसगढ़ और गुजरात मॉडल पर चुनाव लड़ाकर देख लें, समझ आ जाएगा
आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर राधा यादव ने डायना बेग को आउट किया। इसके बाद 5वीं गेंद पर तुबा हसन रन आउट हो गई। आखिरी गेंद पर राधा ने कैनत को बोल्ड करके पाकिस्तान को 99 रन पर समेट दिया। किस्मत की मारी पाकिस्तानी टीम शतक भी नहीं जड़ सकी।

Facebook



