Pakistan T20 World Cup 2026 Boycott/Image Source: PCB
Pakistan T20 World Cup: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर बड़ा सस्पेंस बरकरार है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि इस मुद्दे पर अंतिम फैसला इस शुक्रवार या अगले सोमवार तक ले लिया जाएगा।
हाल ही में आईसीसी ने बांग्लादेश को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर स्कॉटलैंड को जगह दी थी। इस कदम के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखला गया और बायकॉट की धमकी दी थी। पीसीबी के चेयरमैन और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने सोमवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से इस पूरे मामले पर अहम बैठक की। नकवी ने इसे सकारात्मक और उपयोगी बताया। बैठक के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी विकल्प खुले रखने के निर्देश दिए हैं।
Pakistan T20 World Cup: नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ उपयोगी बैठक हुई। मैंने उन्हें आईसीसी से जुड़े पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विकल्पों को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे को सुलझाया जाए। अंतिम निर्णय शुक्रवार या अगले सोमवार तक ले लिया जाएगा। बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत में चार लीग मैच खेलने थे। तीन मैच कोलकाता और एक मुंबई में निर्धारित था। हालांकि, बीसीबी ने सुरक्षा कारणों से भारत आने से इंकार किया। आईसीसी और बीसीबी के कई दौर की बातचीत के बावजूद कोई सहमति नहीं बनी।
24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद भी जब बांग्लादेश ने अपने निर्णय पर अड़ा रहा, तो आईसीसी ने टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि आईसीसी ने दोहरा मापदंड अपनाया है। पीसीबी का कहना है कि जब भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार किया था, तब आईसीसी ने भारत को वैकल्पिक वेन्यू की अनुमति दी थी। लेकिन बांग्लादेश के मामले में ऐसा कोई विकल्प नहीं दिया गया।