न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी और लाहौर में मैच खेलेगा पाकिस्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी और लाहौर में मैच खेलेगा पाकिस्तान

  •  
  • Publish Date - March 13, 2024 / 02:02 PM IST,
    Updated On - March 13, 2024 / 02:02 PM IST

इस्लामाबाद, 13 मार्च (एपी) पाकिस्तान इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के तहत अगले महीने पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को कहा कि पहले तीन मैच 18, 20 और 21 अप्रैल को रावलपिंडी में जबकि बाकी दो मैच 25 और 27 अप्रैल को लाहौर में खेले जाएंगे।

न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे। उसे जिन खिलाड़ियों की कमी खलेगी उनमें डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन भी शामिल हैं।

न्यूजीलैंड ने इस साल के शुरू में अपनी घरेलू धरती पर शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम को टी20 श्रृंखला में 4-1 से हराया था।

एपी

पंत

पंत