IPL 2025/ Image Credit: @LucknowIPL X Handle
नई दिल्ली: IPL 2025: मंगलवार को IPL 2025 का 70वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकबाले को बेंगलुरु की टीम ने जितेश शर्मा की आतिशी की पारी के चलते अपने नाम किया। मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में सबसे अच्छी बात ये रही कि, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म वापस लौट आई है। सीजन के आखिरी लीग मैच में ऋषभ पंत ने 118 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। शतक पूरा करने के बाद पंत ने अलग अंदाज में फ्लिप मारकर इसका जश्न मनाया था। वहीं मैच के बाद BCCI ने लखनऊ के कप्तान पंत पर 30 लाख रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं BCCI की तरफ से दिग्वेश राठी समेत सभी प्लेयर्स की भी मैच फीस काटी गई है।
IPL 2025: मिली जानकारी के अनुसार, LSG के कप्तान पंत और उनकी टीम पर RCB के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया। आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स का सीजन में तीसरा अपराध है, इसलिए टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इतना ही नहीं इम्पैक्ट प्लेयर के साथ-साथ प्लेइंग 11 के बाकी खिलाड़ियों ओर BCCI की ओर से 2 लाख रुपए या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है।
IPL 2025: आपको बता दें कि, ऋषभ पंत को लखनऊ की तीन में 27 करोड़ रुपए में खरीदा था। ऐसे में पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर भी बने थे, लेकिन 18वें सीजन में पंत का व्यक्तिगत प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। ऋषभ पंत ने आखिरी मैच से पहले खेली 13 पारियों में सिर्फ 151 रन बनाए थे। आखिरी मैच में पंत ने नाबाद 118 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 227 तक पहुंचाय।. हालांकि इस बड़े स्कोर को डिफेंड करते हुए भी लखनऊ की टीम को हर का सामना करना पड़ा।