Samuhik Vivah Yojana Amount: राज्य की भाजपा सरकार ने बढ़ाई सामूहिक विवाह योजना की राशि.. अब मिलेंगे नवदम्पत्तियों को एक लाख रुपए

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी 10 या अधिक जोड़े शादी का पंजीकरण कराएंगे, प्रशासन उनके रीति-रिवाजों के अनुसार सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने में मदद करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूपी में 6 करोड़ लोग गरीबी से उबरे हैं।

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 10:47 AM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 10:47 AM IST

Govt Increased Samuhik Vivah Yojana Amount || Image- Teli India file

HIGHLIGHTS
  • यूपी सामूहिक विवाह योजना में सहायता 51 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की गई
  • नवविवाहितों को मिलेगी 'सिंदूर दानी', ऑपरेशन सिंदूर को श्रद्धांजलि
  • सीएम योगी ने 1200 जोड़ों को दिया आशीर्वाद, दहेज और भेदभाव मुक्त शादियों पर जोर

Govt Increased Samuhik Vivah Yojana Amount: लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 51,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है। इसके साथ ही अब नवविवाहित जोड़ों को ‘सिंदूर दानी’ भी दिया जाएगा, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को श्रद्धांजलि है।

Read More: Balod Crime News: पुलिस ने सुलझाई बैगा की हत्या की गुत्थी, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, वजह है हैरान करने वाली 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 1200 जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उपहार वितरित किए। उन्होंने कहा, “मैं व्यक्तिगत शादियों में नहीं जा पाता, लेकिन इस सामूहिक कार्यक्रम के लिए लखनऊ का सारा काम छोड़कर आया हूं।”

Govt Increased Samuhik Vivah Yojana Amount: सीएम योगी ने बताया कि 2017 में योजना शुरू होने पर 35,000 रुपये की सहायता दी जाती थी, जिसे बाद में 51,000 रुपये किया गया। अब इसे 1 लाख रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “इन शादियों में न दहेज लिया जाता है, न बाल विवाह होता है और न ही जाति या धर्म का कोई भेदभाव होता है।”

मंत्री असीम अरुण ने बताया कि 2017 से पहले एससी/एसटी महिलाओं को केवल 20,000 रुपये मिलते थे, जो अक्सर देरी से या नहीं मिल पाते थे। अब दुल्हन को कपड़े, आभूषण के साथ बैंक में 60,000 रुपये मिलते हैं।

Read Also: Bhopal News: बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, सदमे में पिता की मौत, राजधानी के इस इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना 

Govt Increased Samuhik Vivah Yojana Amount: मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी 10 या अधिक जोड़े शादी का पंजीकरण कराएंगे, प्रशासन उनके रीति-रिवाजों के अनुसार सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने में मदद करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूपी में 6 करोड़ लोग गरीबी से उबरे हैं।

1. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब कितनी आर्थिक सहायता दी जा रही है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता को ₹51,000 से बढ़ाकर ₹1,00,000 कर दिया है। इसमें से ₹60,000 बैंक खाते में, और बाकी उपहार, कपड़े, आभूषण आदि के रूप में प्रदान किए जाते हैं।

2. सामूहिक विवाह के लिए क्या पात्रता है और यह आयोजन कैसे होता है?

जहां भी 10 या अधिक जोड़ों का पंजीकरण होगा, वहां प्रशासन उनके रीति-रिवाजों के अनुसार सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करेगा। इसमें जाति, धर्म, दहेज या बाल विवाह का कोई भेदभाव नहीं होता।

3. योजना की शुरुआत कब हुई थी और इसमें अब तक क्या बदलाव हुए हैं?

यह योजना 2017 में शुरू की गई थी, तब सहायता राशि ₹35,000 थी। बाद में इसे ₹51,000 किया गया और अब ₹1 लाख तक बढ़ा दिया गया है। पहले SC/ST महिलाओं को ₹20,000 मिलते थे, जो अब योजना में शामिल होकर समग्र लाभ प्राप्त कर सकती हैं।