ऋषभ पंत हैं मैच विजेता, इसीलिए हम विदेश में उन्हें खिलाना पसंद करते हैं: रवि शास्त्री | Pant is a match winner, so we like to feed him abroad: Shastri

ऋषभ पंत हैं मैच विजेता, इसीलिए हम विदेश में उन्हें खिलाना पसंद करते हैं: रवि शास्त्री

ऋषभ पंत हैं मैच विजेता, इसीलिए हम विदेश में उन्हें खिलाना पसंद करते हैं: रवि शास्त्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : January 19, 2021/11:12 am IST

ब्रिसबेन: विकेट के पीछे अपने प्रदर्शन के कारण आलोचना झेलने वाले ऋषभ पंत का बचाव करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि वह मैच विजेता है और विदेशी धरती पर एक प्रभावशाली खिलाड़ी है। पंत (138 गेंद में 89 रन नाबाद) ने अपनी भावनाओं पर काबू रखते हुए बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में यहां मंगलवार को भारतीय टीम को तीन विकेट की ऐतिहासिक दिलायी।

Read More: 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म कर जिंदा दफनाया, इलाके में आक्रोश

शास्त्री ने कहा, ‘‘हम विदेश में पंत को टीम में रखते हैं क्योंकि वह एक मैच विजेता है। जब वह विकेट के पीछा अच्छा नहीं खेलता तो लोग उसकी आलोचना करते हैं लेकिन वह आपको इस तरह मैच जीतने में मदद कर सकता है। अगर वह सिडनी में कुछ समय के लिए रुक जाता (तीसरा टेस्ट , मैच ड्रॉ ), तो वह हमें वहां भी जीत दिला सकता था। वह शानदार है और इसलिए हम उसका समर्थन करते है। ’’

Read More: शिवराज कैबिनेट का अहम फैसला, 1 से 30 अप्रैल तक हटाया जाएगा ट्रांसफर से प्रतिबंध

कोच ने एडीलेड में शर्मनाक हार के बाद शानदार जज्बा दिखा कर वापसी करने वाली पूरी टीम की तारीफ की जिसने विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में जबरदस्त जुझाारूपन दिखाया। शास्त्री ने कहा कि पहले टेस्ट के बाद टीम के साथ नहीं होने के बावजूद कोहली की बातों ने पूरी टीम को प्रभावित किया। कोहली पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत लौट गये थे।

Read More: पायलट पर टीवी एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप, मैट्रिमोनियल साइट के जरिए शुरू हुई थी पहचान, शादी तक पहुंची थी बात फिर…

उन्होंने कहा, ‘‘ यह टीम रातोंरात नहीं बनी है। विराट यहां नहीं होने के बावजूद हमारे साथ थे। उसकी बातें सब को प्रभावित कर रही थी। (अजिंक्य) रहाणे भले ही शांत दिखें लेकिन वह अंदर से एक मजबूत इंसान हैं।’’ शास्त्री ने ऐतिहासिक श्रृंखला जीत में वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर और टी नटराजन जैसे नए खिलाडियों के योगदान की सराहना की।

Read More: राहुल गांधी का बड़ा बयान! ‘मैं साफ सुथरा आदमी हूं..ये लोग मुझे छू नहीं सकते..हां गोली मार सकते हैं’

उन्होंने कहा, ‘‘वाशिंगटन सुंदर नेट गेंदबाज के तौर पर आये थे, नटराजन नेट गेंदबाज थे। लेकिन उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। सुंदर ने ऐसी बल्लेबाजी की जैसे कि उन्होंने पहले ही 20 टेस्ट खेल लिये हो। शारदुल के साथ भी ऐसा ही है। ’’

Read More: माओवादियों से ज्यादा खतरनाक है भाजपा, ममता बनर्जी का बड़ा बयान