लंदन, 1 जुलाई (भाषा) भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत बायें हाथ की तर्जनी उंगली की चोट से अभी उबर नहीं पाए हैं और तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन यहां इंग्लैंड की पहली पारी के शेष भाग के दौरान विकेटकीपिंग नहीं करेंगे।
पंत को बृहस्पतिवार को इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद को लेग साइड में रोकने के लिए डाइव लगाने के बाद चोटिल हो गये।
चोट लगने के बाद मैदान में दिए गए उपचार के बाद भी पंत को कोई फायदा नहीं हुआ और वह मैदान से बाहर चले गए जिनकी जगह ध्रुव जुरेल को भेजा गया जबकि वह तीसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में भी शामिल नहीं थे।
बीसीसीआई ने यहां मीडिया विज्ञप्ति में बताया, ‘‘ऋषभ पंत अपनी बाईं तर्जनी उंगली पर लगी चोट से अब भी उबर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट में हो रही सुधार पर लगातार नजर रख रही है। दूसरे दिन भी ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग जारी रखेंगे।
पंत ने मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले अभ्यास करने की कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह सहज नहीं दिखे ।
भाषा आनन्द पंत
पंत