पैरा तीरंदाजों ने दुबई विश्व रैंकिंग प्रतियोगिता में दो पदक पक्के किए

पैरा तीरंदाजों ने दुबई विश्व रैंकिंग प्रतियोगिता में दो पदक पक्के किए

  •  
  • Publish Date - March 5, 2024 / 09:25 PM IST,
    Updated On - March 5, 2024 / 09:25 PM IST

दुबई, पांच मार्च (भाषा) राकेश कुमार और पूजा ने मंगलवार को यहां आठवें फज्जा पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में अपने-अपने वर्ग के फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए कम से कम दो पदक पक्के किये।

दूसरी वरीयता प्राप्त राकेश ने पुरुषों के कंपाउंड के ओपन वर्ग में अमेरिका के केविन पॉलिश को 145-143 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

राकेश चौथे चरण तक अमेरिका के अपने प्रतिद्वंद्वी से दो अंक से पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने पांचवें चरण में शानदार खेल दिखाकर मैच जीता।

पूजा ने रिकर्व महिला वर्ग में 0-2 से पिछड़ने के बाद जापान की चिका शिगेसादा को 7-3 से हराया। पूजा ने लगातार दो सेट जीतकर स्कोर 4-2 कर दिया और फिर 7-3 से जीत हासिल की।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द