विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री के बाद बीस देशों के पैरा एथलीटों ने खेली होली

विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री के बाद बीस देशों के पैरा एथलीटों ने खेली होली

  •  
  • Publish Date - March 14, 2025 / 04:41 PM IST,
    Updated On - March 14, 2025 / 04:41 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में भाग ले रहे 20 देशों के पैरा एथलीटों ने यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर समापन समारोह के बाद रंगो का त्यौहार होली मनाया ।

अग्रणी सुलभता संगठन स्वयम ने भारतीय पैरालम्पिक समिति के साथ इसका आयोजन किया था ।

स्वयम नयी दिल्ली 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री का आधिकारिक सुलभता साझेदार भी था ।

आठ मार्च को शुरू हुई ग्रां प्री में 20 से अधिक देशों के 350 से अधिक पैरा एथलीटों ने भाग लिया । स्वयम की संस्थापक अध्यक्ष शिमू जिंदल ने कहा ,‘‘ खेल स्थलों पर सुलभता सुनिश्चित करना समावेशिता, गरिमा और सभी के लिये समान मौकों के संदर्भ में जरूरी है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ खेलों में सभी को जोड़ने की ताकत है और शारीरिक अवरोधों के कारण कोई पीछे नहीं रहना चाहिये । मुझे दुगुनी खुशी है कि इन पैरा चैम्पियंस के साथ होली मनाई ।’’

भाषा

मोना

मोना