पारस गुप्ता एशियाई स्नूकर के सेमीफाइनल में

पारस गुप्ता एशियाई स्नूकर के सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 07:42 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 07:42 PM IST

कोलंबो, 24 जून (भाषा) भारत के पारस गुप्ता ने मंगलवार को यहां एसीबीएस एशियाई 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में सनी वांग को 5-0 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

आगरा के 29 वर्षीय क्यू खिलाड़ी पारस ने सिंगापुर के खिलाड़ी के खिलाफ 5-0 (35-28, 44-9, 40-2, 53-12, 59-0) की आसान जीत दर्ज की।

वांग ने पाकिस्तान के पूर्व चैंपियन मोहम्मद सज्जाद को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

पारस सेमीफाइनल में हबीब सबा (बहरीन) और अली अल ओबैदली (कतर) के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।

पारस ने इससे पहले सुबह के सत्र में आईबीएसएफ विश्व 6 रेड स्नूकर चैंपियन हमवतन कमल चावला को 5-2 (45-0, 63-4, 36-19, 26-35, 41-34, 25-34, 37-0) से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

भाषा सुधीर मोना

मोना