लाहौर, चार मार्च (भाषा) पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का केंद्रीय अनुबंध देश के क्रिकेट बोर्ड की कानूनी टीम की समीक्षा के बाद बहाल किया जा सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के आधिकारिक सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने से इनकार कर दिया था और पीसीबी ने उनके इस फैसले को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तान सुपर लीग के शुरू होने से दो दिन पहले उनका केंद्रीय अनुबंध समाप्त कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने तीनों टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके क्लीनस्वीप किया था।
रऊफ ने अपना केंद्रीय अनुबंध बहाल करने के लिए अपील की थी और पीसीबी के सूत्रों के अनुसार कानूनी टीम उसकी समीक्षा कर रही है।
सूत्र ने कहा,‘‘संभावना है कि उनकी अपील स्वीकार की जाएगी और उनका अनुबंध बहाल हो सकता है।’’
रऊफ कंधे की चोट के कारण अभी पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेल रहे हैं।
भाषा पंत नमिता
नमिता