पीसीबी ने यूनिस को पूर्णकालिक भूमिका की पेशकश की

पीसीबी ने यूनिस को पूर्णकालिक भूमिका की पेशकश की

  •  
  • Publish Date - November 7, 2020 / 12:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

कराची, सात नवंबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व टेस्ट कप्तान यूनिस खान को कराची में हाई परफोर्मेंस केंद्र का प्रमुख बनने के अलावा राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम करने की पेशकश की है।

बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार यूनिस को कराची में राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हाई परफोर्मेंस केंद्र के प्रमुख के रूप में पूर्णकालिक भूमिका की पेशकश की गई है। यह भूमिका बल्लेबाजी सलाहकार की उनकी भूमिका के अतिरिक्त होगी।

यूनिस पाकिस्तान की टीम के साथ इंग्लैंड गए थे लेकिन जिंबाब्वे के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में उन्होंने बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका नहीं निभाई थी।

इस पूर्व शीर्ष बल्लेबाज को पूर्ण दौरे पर पाकिस्तान टीम के साथ न्यूजीलैंड जाना है।

पीसीबी ने पिछले साल पाकिस्तान जूनियर और ए टीम के मुख्य कोच या लाहौर में हाई परफोर्मेंस केंद्र के बल्लेबाजी कोच के पद के लिए भी यूनिस के साथ बातचीत की थी लेकिन अधिकार और वेतन से जुड़े मुद्दों को लेकर यह बातचीत विफल रही थी।

बोर्ड ने अंतत: पूर्व टेस्ट बल्लेबाज एजाज अहमद को जूनियर और ए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द