ब्राजील में हुआ पेले का अंतिम संस्कार, तीन विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी…

ब्राजील में हुआ पेले का अंतिम संस्कार : Pele's funeral held in Brazil, the only player to win three World Cups

  •  
  • Publish Date - January 4, 2023 / 06:45 AM IST,
    Updated On - January 4, 2023 / 06:45 AM IST

Footballer Pele passed away

सांतोस । Pele’s funeral took place in Brazil मशहूर फुटबॉलर पेले का मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ और ब्राजील तथा दुनिया भर में लाखों प्रशंसकों ने दिग्गज खिलाड़ी के निधन का शोक मनाया। ब्राजील के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने विला बेल्मिरो में पेले को श्रद्धांजलि दी। इसी स्टेडियम में पेले ने अपने करियर के अधिकांश मैच खेले थे।

यह भी पढ़े : ब्राजील में पेले का अंतिम संस्कार हुआ

Pele’s funeral took place in Brazil  पेले को उसी शहर में दफनाया गया जहां वह बड़े हुए, मशहूर हुए और इसे फुटबॉल की वैश्विक राजधानी बनाने में मदद की। पेले के पार्थिव शरीर को ताबूत में कब्रिस्तान ले जाने से पहले एक कैथोलिक प्रार्थना का आयोजन विला बेल्मिरो स्टेडियम में किया गया। कैंसर से जूझने के बाद पेले का बृहस्पतिवार को 82 साल की उम्र में निधन हो गया। वह तीन विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे।

यह भी पढ़े : ब्राजील में पेले का अंतिम संस्कार हुआ