पेरेज ने अजरबेजान ग्रां प्री जीती

पेरेज ने अजरबेजान ग्रां प्री जीती

  •  
  • Publish Date - June 6, 2021 / 03:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

बाकू (अजरबेजान), छह जून (एपी) रेड बुल के सर्जियो पेरेज ने रविवार को यहां अजरबेजान फार्मूला वन ग्रां प्री में जीत दर्ज की।

शीर्ष पर चल रहे रेड बुल के मैक्स वेरस्टापेन रविवार को लगातार दूसरी जीत दर्ज करने से चार लैप दूर थे जब उनकी गाड़ी का पिछला बायां टायर पंचर हो गया और उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वेरस्टापेन को चोट नहीं लगी लेकिन उनकी टीम रेस के दौरान दूसरी बार पिरेली के टायर की नाकामी से नाराज थी और उसने सुरक्षा कारणों से रेस रोककर टायर बदलने की मांग की। इससे पहले लांस स्ट्रोल की कार भी टायर के खराब होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

फार्मूला वन ने इसके बाद रेस को रोका और दो लैप के लिए रेस दोबारा शुरू करके विजेता का फैसला हुआ।

पेरेज शीर्ष पर चल रहे थे लेकिन उनके आगे निकलकर रेस जीतने और वीरस्टापेन से चैंपियनशिप में बढ़त छीनने के प्रयास में मर्सीडीज के लुईस हैमिल्टन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

चार बार के चैंपियन एस्टन मार्टिन के सबेस्टियन वेटेल दूसरे जबकि अल्फा टोरी के पियरे गेस्ली तीसरे स्थान पर रहे।

एपी सुधीर नमिता

नमिता