पीकेएल : यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को हराया

पीकेएल : यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को हराया

  •  
  • Publish Date - December 25, 2021 / 09:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

बेंगलुरू, 25 दिसंबर ( भाषा ) यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मैच में शनिवार को पटना पाइरेट्स को 36 . 35 से हरा दिया ।

यूपी ने आखिरी दाव में बाजी मारी जब सुरेंदर गिल ने बोनस अंक हासिल किया ।

पटना के पूर्व रेडर परदीप नरवाल ने यूपी के लिये 12 अंक बनाये । पटना के रेडर मोनू गोयत और प्रशांत कुमार राय फॉर्म में नहीं दिखे ।

भाषा मोना

मोना