IPL के लिए 18 फरवरी को हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी, BCCI अधिकारी ने दी बड़ी जानकारी, घरेलू मैदान पर होगा आयोजन

IPL के लिए 18 फरवरी को हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी, BCCI अधिकारी ने दी बड़ी जानकारी, घरेलू मैदान पर होगा आयोजन

  •  
  • Publish Date - January 22, 2021 / 12:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को हो सकती है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अधिकारी ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, ‘‘ नीलामी 18 फरवरी को हो सकता है। इसके लिए स्थल पर अभी फैसला होना है।’’

read more: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ‘लेग-साइड’ गेंदबाजी करने की योजना जुलाई में बननी श…

बीसीसीआई को अभी यह तय करना है कि आगामी आईपीएल का आयोजन भारत में होगा या नहीं। बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हालांकि बार-बार जोर देकर कहा है कि इसका आयोजन घरेलू मैदान पर करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था।

read more: सिंधु और समीर बाहर, सात्विक-अश्विनी उलटफेर भरी जीत से मिश्रित युगल …

अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी वाली घरेलू श्रृंखला का सुचारू संचालन इस आकर्षक लीग के भारत में आयोजन का रास्ता साफ करेगा। खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी थी जबकि चार फरवरी तक ट्रेडिग विंडो (खिलाड़ियों का एक टीम से दूसरे टीम में हस्तांतरण) जारी रहेगा। टीमों से रिलीज किये गये खिलाड़ी में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स) और ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब) जैसे दिग्गज भी शामिल है।

read more: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराकर तीन मैचों की श्रृंखला जीती