पोलैंड ने डेनमार्क को हराकर महिला यूरोपीय चैंपियनशिप में पहली जीत दर्ज की

पोलैंड ने डेनमार्क को हराकर महिला यूरोपीय चैंपियनशिप में पहली जीत दर्ज की

  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 12:01 PM IST,
    Updated On - July 13, 2025 / 12:01 PM IST

लुसर्ने (स्विट्जरलैंड), 13 जून (एपी) नतालिया पेडिला ने एक गोल दागा जबकि एक गोल करने में मदद की जिससे पोलैंड ने शनिवार को यहां अपने अंतिम ग्रुप मैच में डेनमार्क को 3-2 से हराकर महिला यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में पहली जीत दर्ज की।

पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहे पोलैंड के लिए स्पेन में जन्मीं पेडिला ने 13वें मिनट में प्रतियोगिता का पहला गोल दागा जबकि पांच मिनट बाद कप्तान पर्निले हार्डर ने स्कोर 2-0 कर दिया।

डेनमार्क के लिए जेनी थॉमसेन ने पहले हाफ में गोल दागा लेकिन पोलैंड की टीम मध्यांतर तक 2-1 से आगे थी।

मार्टिना वियानकोवस्का ने 76वें मिनट में स्कोर 3-1 किया।

सिग्ने ब्रून ने इसके बाद 83वें मिनट में डेनमार्क की ओर से एक और गोल दागा लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाईं।

दोनों ही टीम पहले ही ग्रुप सी से नॉकआउट में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुकीं थी।

स्वीडन ने ग्रुप के एक अन्य मैच में जर्मनी को 4-1 से हराया।

भाषा सुधीर

सुधीर