पोंटिंग ने कोहली के क्रिकेट से एक महीने के ब्रेक का समर्थन किया

पोंटिंग ने कोहली के क्रिकेट से एक महीने के ब्रेक का समर्थन किया

  •  
  • Publish Date - August 31, 2022 / 11:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

मेलबर्न, 31 अगस्त (भाषा) महान आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोटिंग ने बुधवार को कहा कि विराट कोहली ने क्रिकेट से एक महीने का ब्रेक लेकर सही किया।

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के शुरूआती मैच में 35 रन बनाने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने बुधवार को 44 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली जो इस साल 18 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में 52 रन के बाद उनका पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है।

दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘‘उम्मीद लगाये हूं कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापसी करे और विश्व कप में भी इसी तरह का प्रदर्शन करे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विराट को यहां आस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों में से एक के रूप में देखना चाहूंगा लेकिन सुनिश्चित हो कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बनाये। ’’

भाषा नमिता

नमिता