प्रेमा के तीन विकेट , लेकिन आस्ट्रेलिया ए से पहला महिला टी20 हारी भारत ए टीम

प्रेमा के तीन विकेट , लेकिन आस्ट्रेलिया ए से पहला महिला टी20 हारी भारत ए टीम

  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 06:37 PM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 06:37 PM IST

मैके (आस्ट्रेलिया), सात अगस्त (भाषा) लेग स्पिनर प्रेमा रावत ने तीन विकेट चटकाये लेकिन अनिका लियरोड के अर्धशतक की मदद से आस्ट्रेलिया ए ने बृहस्पतिवार को पहले महिला टी20 मैच में भारत ए को 13 रन से हरा दिया ।

भारत ए टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी2, तीन वनडे और एक अनधिकृत टेस्ट मैच खेलेगी ।

आस्ट्रेलिया ए के छह विकेट पर 137 रन के जवाब में राधा यादव की कप्तानी वाली भारत ए टीम कोई बड़ी साझेदारी नहीं बना सकी । मेजबान टीम ने उसे पांच विकेट पर 124 रन पर रोककर तीन मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 से बढत बना ली ।

पहले क्षेत्ररक्षण चुनते हुए भारत ए ने आस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया । सलामी बल्लेबाज ताहलिया विल्सन (17), कर्टनी वेब (11) और कप्तान निकोल फाल्टम (11) सस्ते में आउट हो गई । तीनों को प्रेमा ने पवेलियन भेजा ।

एलिसा हीली (27) का कैच सजीवन साजना की गेंद पर साइमा ठाकोर ने लपका । दो विकेट जल्दी गिरने से आस्ट्रेलिया ए टीम दबाव में आ गई जिसके बाद अनिका ने 44 गेंद में सात चौकों की मदद से 50 रन बनाये ।

जवाब में भारत ए की करिश्माई सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा तीन रन बनाकर आउट हो गई ।

आस्ट्रेलिया ए के लिये तेज गेंदबाज एमी एडगर और सियाना जिंजर ने दो दो विकेट लिये ।

भारत के लिये उमा छेत्री (31) और राघवी बिष्ट (33) ने अच्छी पारियां खेली लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं । कप्तान राधा यादव ने नाबाद 26 रन बनाये जबकि साजना ने सात रन का योगदान दिया ।

भाषा मोना

मोना