पीएसए चैलेंजर टूर्नामेंट 27 मार्च से चेन्नई में

पीएसए चैलेंजर टूर्नामेंट 27 मार्च से चेन्नई में

पीएसए चैलेंजर टूर्नामेंट 27 मार्च से चेन्नई में
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: March 25, 2021 7:19 am IST

चेन्नई, 25 मार्च ( भाषा ) पीएसए चैलेंजर टूर की एचसीएल एसआरएफआई इंडियन टूर प्रतियोगिता 27 से 31 मार्च तक यहां होगी जो पिछले एक साल से अधिक समय में अंतरराष्ट्रीय स्क्वाश का पहला टूर्नामेंट होगा ।

भारतीय स्क्वाश रैकेट्स संघ द्वारा एचसीएल इंडियन टूर के चेन्नई चरण का आयोजन किया जा रहा है । इसमें पुरूषों के पीएसए चैलेंजर 20 और महिलाओं के पीएसए चैलेंजर 10 टूर्नामेंट होंगे ।

इसमें दोनों ड्रॉ में आठ देश भाग लेंगे । भारत के अलावा कनाडा, मिस्र, फ्रांस, जापान, रूस , स्पेन और अमेरिका के खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं ।

 ⁠

दुनिया के 47वें नंबर के खिलाड़ी महेश मनगांवकर को पुरूष वर्ग में शीर्ष वरीयता मिली है जबकि महिला वर्ग में दुनिया की 69वें नंबर की खिलाड़ी भारत की ही सुनयना कुरूविला शीर्ष वरीयता प्राप्त हैं ।

टूर्नामेंट के लिये खिलाड़ियों के होटलों और आयोजन स्थल पर बायो बबल बनाये गए हैं । प्रतियोगियों को रवानगी से पहले और पहुंचने के बाद कोरोना जांच करानी होगी ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में