उम्मीद है कि पहले टेस्ट तक फिट हो जायेंगे पुकोवस्की : कमिंस

उम्मीद है कि पहले टेस्ट तक फिट हो जायेंगे पुकोवस्की : कमिंस

  •  
  • Publish Date - December 9, 2020 / 10:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

मेलबर्न, नौ दिसंबर ( भाषा ) आस्ट्रेलियाई उपकप्तान पैट कमिंस को उम्मीद है कि युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व समय पर ठीक हो जायेंगे ।

पुकोवस्की को भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में सिर पर चोट लगी थी । वह दूसरे अभ्यास मैच में नहीं खेल सकेंगे ।वह अपने कैरियर में नौवी बार कनकशन चोट का शिकार हुए हैं ।

कमिंस ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘क्रिकेट में पिछले कुछ साल से यह काफी देखने को मिला है । अच्छी बात यह है कि उसे इसका अनुभव है और पता है कि कैसे वापसी करनी है ।उसके पास विशेषज्ञों की सेवायें हैं जो इसमें उसकी मदद करेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उसके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं । उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक होगा ।’’

पुकोवस्की ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ पिछले सत्र में उनका खेलना तय था लेकिन मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों के कारण उन्होंने नाम वापिस ले लिया था ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द