पंजाब एफसी और ओडिशा एफसी ने आईएसएल में ड्रॉ खेला

पंजाब एफसी और ओडिशा एफसी ने आईएसएल में ड्रॉ खेला

  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 10:20 PM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 10:20 PM IST

भुवनेश्वर, 10 फरवरी (भाषा) पंजाब एफसी को सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबले में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे ओडिशा एफसी ने 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।

पंजाब एफसी को पहले हाफ के इंजरी टाइम में यूनान के स्ट्राइकर पेट्रोस गियाकोमाकिस ने बढ़त दिलाई जब फाउल के कारण मेजबान टीम में सिर्फ 10 खिलाड़ी रह गए।

ओडिशा एफसी ने हालांकि दूसरे हाफ में 51वें मिनट में इसाक राल्टे के गोल से बराबरी हासिल कर ली जो निर्णायक स्कोर रहा।

पंजाब एफसी की टीम 19 मैच में 24 अंक के साथ नौवें स्थान पर बनी हुई है। ओडिशा एफसी भी 20 मैच में 26 अंक के साथ सातवें स्थान पर बरकरार है।

भाषा सुधीर

सुधीर