पीवीएल 2025: बेंगलुरु टॉरपीडोज की लगातार चौथी जीत

पीवीएल 2025: बेंगलुरु टॉरपीडोज की लगातार चौथी जीत

  •  
  • Publish Date - October 13, 2025 / 09:12 PM IST,
    Updated On - October 13, 2025 / 09:12 PM IST

हैदराबाद, 13 अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरु टॉरपीडोज ने सोमवार को यहां प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) में चेन्नई ब्लिट्ज को 3-1 से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा।

टॉरपीडोज ने ब्लिट्ज को 17-15, 14-16, 17-15, 16-14 से हराकर लीग में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।

जोएल बेंजामिन को अपने शानदार प्रयासों के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

भाषा आनन्द

आनन्द